टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अपनी तीखी बयानबाजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। इस बार योगराज सिंह ने कुछ ऐसा कहा कि जिसे सुनकर १४० करोड़ देशवासियों का दिल खुश हो गया। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला देश पाकिस्तान जब इस टूर्नामेंट से सबसे पहले बाहर हुआ था तो पाकिस्तान की ओर से टीम इंडिया को सकलैन मुश्ताक ने ओपन चैलेंज किया था, जिसका योगराज सिंह ने अब एक जोरदार बाउंसर से जवाब दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी से जब पाकिस्तान की टीम बाहर हुई थी तो दुनियाभर में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाक टीम की आलोचना हुई थी। टीम की कमी बताने के बजाय पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सकलैन मुश्ताक ने टीम इंडिया को लाइव शो में ओपन चैलेंज दे डाला था। सकलैन ने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से १० टेस्ट, १० वनडे और टी-२० खेलना चाहिए, फिर पता चलेगा कौन सी टीम अच्छी है। इस पर पलटवार करते हुए योगराज ने कहा, ‘अगर ऐसा है तो मुकाबला हो ही जाए। उन्होंने सरकार से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की और कहा कि उनका तवा जरा गर्म है, उसे ठंडा कर देते हैं। योगराज सिंह ने कहा कि किसी भी तीसरे देश में मैच करा लेते हैं। उन्होंने दुबई का एक नाम भी बता दिया। कहा कि दुबई में मैच करा लो, फिर देखते हैं कौन कहां टिकता है।’