मुख्यपृष्ठखेलकूटे गए यॉर्कर किंग

कूटे गए यॉर्कर किंग

करुण नायर छा गए हैं। पहले उन्होंने हालिया घरेलू सीजन में रनों का अंबार लगाया और अब आईपीएल में जबरदस्त वापसी की है। करुण नायर लगभग ३ साल बाद आईपीएल मैच खेलने उतरे, वो भी दिल्ली वैâपिटल्स की ओर से मुंबई इंडियंस के विरुद्ध। करुण को शुरुआती इलेवन में मौका नहीं मिला था, लेकिन जब दिल्ली ने रनचेज के दौरान पहली ही गेंद पर विकेट खो दिया, तो करुण को बैटिंग के लिए भेजा गया। नायर ने देखते ही देखते सिर्फ २२ गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली। ये फिफ्टी उन्होंने पावरप्ले में ही पूरी कर ली। यह आईपीएल में लगभग सात साल बाद उनकी पहली फिफ्टी रही। नायर ने इस दौरान ‘यॉर्कर किंग’ जसप्रीत बुमराह को भी नहीं बख्शा। छठे ओवर में तो नायर ने बुमराह के खिलाफ १८ रन बटोरे। किसी आईपीएल मैच में बुमराह के एक ओवर में ये भारतीय बल्लेबाज के सबसे ज्यादा रन रहे।

अन्य समाचार

प्यार