इन दिनों अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की चर्चा चारों ओर हो रही है। सगाई के बाद से तो मानो फैंस उनके पल-पल की खबर रखना चाहते हैं। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट काफी वायरल हो जाते हैं। एक्ट्रेस के साथ-साथ अब उनके होनेवाले दूल्हे राजा राघव चड्ढा भी सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी परी के लिए एक स्पेशल नोट छोड़ा है। राघव ने बताया है कि परिणीति के उनकी जिंदगी में आने से हंसी आ गई है। राघव ने जो फोटोज शेयर की हैं उसमें ये क्यूट कपल सगाई को एंजॉय करता नजर आ रहा है। एक-दूसरे में खोए परिणीति-राघव बहुत ही प्यारे लग रहे हैं। राघव ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, `और एक बेहतरीन दिन, एक खूबसूरत लड़की ने मेरी जिंदगी में एंट्री की, अपनी मुस्कान, हंसी से इसे चमकदार कर दिया, प्यार और साथ का वादा किया। कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि हमारी सगाई एक खुशी का मौका था, जिसमें खुशी के आंसू, हंसी, खुशी और मस्ती के साथ डांस हमारे करीबियों को करीब ले आया। पंजाबी तरीके से।