मुख्यपृष्ठग्लैमर‘तुम लोग पागल हो चुके हो’

‘तुम लोग पागल हो चुके हो’

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी की चर्चा हर तरफ है। शादी कब होगी, कहां होगी? इसे लेकर अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, दोनों ने अपनी शादी और रिश्ते पर अब तक कुछ कहा नहीं है, लेकिन परिणीति की मुस्कुराहट बहुत कुछ बयां कर दे रही है। हाल ही में जब एक्ट्रेस से सवाल किया, ‘शादी कब है?’ तो इस पर परिणीति ने मुस्कुराने के अलावा कुछ नहीं कहा, परंतु इस बार उन्होंने कुछ और भी कहा। परिणीति इस वक्त हांगकांग में हैं। उन्होंने इंस्टा पर वहां से तस्वीर शेयर की है। जब पैपराजी ने सवाल किया, ‘शादी कब है मैम, हम लोग भी अपना कुर्ता सिलवा लेंगे, हम लड़की वाले हैं… हम आपकी साइड से हैं।’ इन बातों को सुन परिणीति मुस्कुराई और कहा, ‘तुम लोग पागल हो चुके हो सब।’ इसके बाद वो वहां से शुक्रिया कहकर चली गर्इं। वैसे आपकी मुस्कुराहट ने सब कुछ बयां कर ही दिया है अब तो बस वेडिंग डेट ही बाकी रही गई है…!

अन्य समाचार