मुख्यपृष्ठखेलगिर गए रे...

गिर गए रे…

इन दिनों वर्ल्ड कप २०२३ के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसमें बीते गुरुवार (२२ जून) वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच मैच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज ने १०१ रनों से शानदार जीत दर्ज की थी। इसी मैच में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जब कैरेबियन बल्लेबाज निकोलस पूरन जमीन पर गिर गए। दरअसल, बैटिंग के दौरान पूरन यॉर्कर गेंद खेलते हुए जमीन पर गिर गए। नेपाली गेंदबाज करन केसी ने निकोलस पूरन को ऐसी शानदार यॉर्कर डाली, जिसे उन्होंने स्टंप में घुसने से तो रोक लिया, लेकिन वे खुद पिच पर खड़े नहीं रहे सके और नीचे गिर गए। यह वीडियो आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया गया। यह वाकया पहली पारी के ३४वें ओवर के दौरान हुआ। गेंदबाजी कर रहे करन केसी ने पूरन को अपनी गेंदबाजी के आगे पूरन को चारों खाने चित कर दिया। यह ओवर की पहली ही गेंद थी, जिसे समझने में पूरन पूरी तरह नाकाम रहे। उस वक्त पूरन बिल्कुल ही समझ नहीं पाए कि आखिर उनके साथ हुआ क्या।

अन्य समाचार