सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मणिपुर में राजभवन की ओर कूच करने का प्रयास कर रहे छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प होने के बाद राजधानी में लगाया गया कर्फ्यू फिलहाल जारी है। इन सबके बीच एक १२ साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। १२ साल की लिसीप्रिया कंगुजाम ने मणिपुर में चल रहे संकट के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेटर लिखकर अपनी बात रखी है। युवा कार्यकर्ता ने अपने वीडियो में सीधे प्रधानमंत्री से अपील कर उनसे मणिपुर में हुई हिंसा और अशांति को संबोधित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह किया। सोशल मीडिया पर पोस्ट किए अपने वीडियो के साथ लिसीप्रिया ने लिखा है। प्रिय प्रधानमंत्री जी! मणिपुर में रोज रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन हमलों से लोग मर रहे हैं और आप विदेश दौरे, ढोल बजाने और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। मणिपुर के लिए आपके पास समय नहीं है?