विकी कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड की सबसे प्यारी और खूबसूरत जोड़ियों में से एक हैं। विकी और कैटरीना से जब भी पार्टनर के बारे में बात करते हैं या उनसे कुछ पूछा जाता है, तो वे खूबसूरती से इसका जवाब देते हैं और एक-दूसरे पर प्यार भी लुटाते हैं। शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के कल्चर और व्यवहार को भी सीख रहे हैं। विकी ने ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड्स’ फंक्शन में शामिल होने के दौरान पत्नी कैटरीना के पंजाबी बोलने की स्किल पर बात की। जब विकी से करण वाही और अनुष्का दांडेकर ने रेड कार्पेट पर न्यूली वेड कपल को सलाह देने के लिए कहा तो इस पर विकी ने कहा, ‘मेरी शादी को अभी डेढ़ साल ही हुआ है। कुछ भी हो, मैं देने की नहीं, सलाह लेने की कैटेगरी में हूं।’ जब एक्टर से पूछा गया कि क्या कैटरीना पंजाबी बोलती हैं या नहीं। इस पर विकी ने कहा, ‘कैटरीना जब भी पंजाबी में कोई लाइन या शब्द बोलती हैं, मैं बेहोश हो जाता हूं।’ वैसे लगता है कैटरीना को पंजाबी सिखाते-सिखाते कहीं विकी खुद की पंजाबी न भूल जाएां। हम तो यही कहेंगे कि कैटरीना अब पंजाबी सीखना बंद कर दो क्योंकि ये तुमसे न हो पाएगा…!