सामना संवाददाता / भिवंडी
भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक हैरान कर देनेवाला वारदात प्रकाश में आया है। जहां एक प्रेमिका ने अपने घर पर शारीरिक संबंध बनाने के दौरान शादी से इंकार करने पर अपने प्रेमी के गुप्तांग पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया है। पुलिस ने प्रेमी की शिकायत पर प्रेमिका के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पद्मनगर इलाके में एक 31 वर्षीय व्यक्ति शिर्डी से लाया प्रसाद का वितरण कर रहा था, उसी समय उसकी 26 वर्षीय प्रेमिका ने उसे इंस्टाग्राम ऐप पर फोन कर अपने घर बुलाया और प्रेमी से शारीरिक संबंध बनाते समय प्रेमी से शादी करने का दबाव डालने लगी। लेकिन प्रेमी ने शादी करने से इनकार कर दिया। प्रेमी के इस बात से नाराज होकर महिला ने भाजी काटने वाले चाकू से प्रेमी का गुप्तांग काट दिया। जिसके कारण प्रेमी जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस प्रकरण में शहर पुलिस ने घायल प्रेमी की शिकायत पर उसकी 26 वर्षीय प्रेमिका के खिलाफ बीएनएस की धारा 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस हवलदार पाटोले कर रहे हैं।