मुख्यपृष्ठनए समाचारकम उम्र के पुरुषों पर मंडराया प्रोस्टेट कैंसर का खतरा! ...तेजी से...

कम उम्र के पुरुषों पर मंडराया प्रोस्टेट कैंसर का खतरा! …तेजी से बढ़ रहे मामले

सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदुस्थान में ५० वर्ष से कम उम्र के पुरुषों पर प्रोस्टेट कैंसर का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि इसके मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्रोस्टेट ग्रंथि में होनेवाला यह कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जो पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में होती है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि हिंदुस्थान में युवा पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। उल्लेखनीय है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष २०२२ में हिंदुस्थान में प्रोस्टेट कैंसर के ३७,९४८ मामले सामने आए। यह संख्या इस साल देश में सामने आए कुल १४ लाख नए कैंसर मामलों का करीब तीन फीसदी है। डॉक्टर बताते हैं कि अगर इस कैंसर के लक्षण शुरुआती दौर में ही पता चल जाएं तो मौत का खतरा बहुत कम होता है।
८०% मामलों में देरी से चलता है पता
हिंदुस्थान में प्रोस्टेट कैंसर का पता चलने में देरी एक बड़ी समस्या है। डॉक्टरों ने बताया कि अमेरिका में प्रोस्टेट कैंसर के ८० फीसदी मरीजों का समय पर पता चल जाता है, जबकि हिंदुस्थान में यह आंकड़ा उलट है।
प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण
प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों में यूरिन करने में कठिनाई होना, बार-बार पेशाब आना, खासकर रात में, मूत्र या वीर्य में खून आना, कूल्हों, पीठ या पेट में दर्द आदि लक्षण शामिल हैं। ये लक्षण दिखाई देने पर बिना देर किए चिकित्सकों के पास पहुंचकर जांच और इलाज कराना चाहिए।
खुद को सुरक्षित रखने का सबसे अच्छा तरीका
विशेषज्ञों का कहना है कि प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती चरण में कभी-कभी कोई खास लक्षण नजर नहीं आते। इसे रोकने के लिए पुरुष नियमित प्रोस्टेट-विशिष्ट एंटीजन (पीएसए) परीक्षणों और परीक्षाओं से अपने स्वास्थ्य की निगरानी कर सकते हैं, जिससे रोग बढ़ने का खतरा कम हो जाता है।

अन्य समाचार