मुख्यपृष्ठनए समाचाररोटी पर रार! ...रोटी के खातिर छोटे भाई ने बड़े भाई और...

रोटी पर रार! …रोटी के खातिर छोटे भाई ने बड़े भाई और पिता पर चाकू से किया वार

सामना संवाददाता / उल्हासनगर

रोटी के खातिर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और पिता के ऊपर चाकू से वार कर उन्हें बुरी तरह से जख्मी कर दिया। शिकायत के आधार पर बदलापुर पुलिस ने छोटे भाई के खिलफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बदलापुर पश्चिम यादवनगर का रहनेवाला सोमनाथ पाटिल (32) ने बदलापुर पुलिस थाने में शुक्रवार को अपने छोटे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। सोमनाथ ने पुलिस को बताया कि दो अगस्त दोपहर को उसका छोटा भाई घर पर आया और कहा कि खाने के लिए भाखरी मुझे भी रखना,अकेले ही मत खा लेना। इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगा, गुस्साए छोटे भाई सिद्धार्थ पाटिल (30) ने घर में रखे चाकू को उठाया और भाई के सिर और चेहरे पर वार करने लगा, बचाने के लिए सिद्धार्थ का पिता सुखलाल पाटिल आए तो सिद्धार्थ ने उनको भी नहीं बख्शा उनके सीने, कान और पीठ पर वार कर उन्हें भी बुरी तरह से जख्मी कर दिया। शिकायत के आधार पर बदलापुर पुलिस ने सिद्धार्थ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

अन्य समाचार