‘चांदी जैसा रंग है तेरा सोने जैसे बाल…!’ यह गीत विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन पर बिल्कुल फिट बैठता है। पिछले २१ सालों से विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय कांस फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर अपने पैâशन का जलवा बिखेर रही हैं। ब्लैक और सिल्वर गाउन में एक्ट्रेस को पैंâस एकटक देखते ही रह गए।