मुख्यपृष्ठराशि-भविष्य10 अप्रैल को प्रकाशित आपके सितारे

10 अप्रैल को प्रकाशित आपके सितारे

डॉ.बालकृष्ण मिश्र
ज्योतिषाचार्य

मेष: अधूरे कार्य पूर्ण होने का संयोग आ गया है। सारे अधूरे कार्य पूर्ण करें तथा आय के स्रोत में वृद्धि होगी।

वृष: अतिथि के आवागमन से आपका दैनिक कार्य कुछ बाधित हो सकता है, लेकिन अतिथि का अनादर करना हानिकारक होगा।

मिथुन: प्रत्येक कार्य को अच्छे ढंग से परिपूर्ण करेंगे। आपके कार्य की पूर्णता को देखकर अनेक लोग बखान भी करेंगे।

कर्क: बड़े-बुजुर्गों की सेवा में किसी प्रकार की कमी न करें। उनके आशीर्वाद से हर कार्य पूर्ण होगा।

सिंह: क्रोध एवं लोभ का परित्याग करें। सारे अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। समय अनुकूल है।

कन्या: जीवन में कुछ मानसिक ग्लानि हो सकती है। संयम से काम लेना लाभकारी होगा।

तुला: किसी नए व्यक्ति से मुलाकात होना संभव है, उस व्यक्ति के सहयोग से नई योजना भी बना सकते हैं।

वृश्चिक: ग्रहों की स्थिति लाभकारी होगी, लेकिन बुजुर्गों से आशीर्वाद लेना न भूलें।

धनु: शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं हनुमान जी का दर्शन लाभकारी होगा।

मकर: क्रोध एवं अन्याय का परित्याग करना आपके लिए लाभकारी होगा, क्योंकि आपकी राशि का स्वामी शनि है। शनि कभी भी अन्याय बर्दाश्त नहीं करता।

कुंभ: आर्थिक मामलों में विशेष सावधानी रखना आपके लिए आवश्यक है, नहीं तो अर्थहानि होने का योग बन रहा है।

मीन: प्रत्येक कार्य आप बड़े अच्छे ढंग से संपादित करेंगे। आय में भी वृद्धि होगी। सम्मान भी प्राप्त करेंगे।

अन्य समाचार