सामना संवाददाता / कल्याण
कल्याण-शहाड स्टेशन के बीच एक 21 वर्षीय युवक ने सिंग्नल के खंभे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना बुधवार रात ढाई बजे की है। जब कल्याण शहाड के बीच सिग्नल नंबर S/78 पर सावर गांव नासिक का रहनेवाला विकास संतोष काटे नामक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कल्याण रेलवे पुलिस ने इस संबंध में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।