विदिशा। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा कस्बे के चंदेल कालीन तालाब मदन सागर में आज एक युवक की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन पिता छिद्दू रैकवार 25 साल वार्ड क्रमांक 10 निवासी जतारा दोपहर के समय तालाब में लगे सिंघाड़ों को तोड़ने के लिए गया हुआ था। लेकिन जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने जतारा थाने में सूचना दी। जिस पर जतारा थाने में गुम इंसान दर्ज कर लिया गया, लेकिन जब सुबह मोहल्ले वालों ने मृतक के कपड़े जूते नाव में देखें तो उन्होंने परिजनों को सूचना दी। तब मोहल्ले वालों ने थाने में सूचना दी। पुलिस ने शंका जाहिर कि कहीं तालाब के अंदरतो नहीं डूबा है। फिर जतारा पुलिस ने टीकमगढ़ से होमगार्ड के गोताखोरों को बुलवाया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से भारी मशक्कत के बाद शव को तालाब से बाहर निकाला गया। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
मौके पर जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम, जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी, जतारा तहसीलदार वंदना सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष रामजी नायक आदि पहुंचे।