मुख्यपृष्ठनए समाचारमतगणना समाप्त होते ही यूपी में रंगदारी न देने पर बच्चों के...

मतगणना समाप्त होते ही यूपी में रंगदारी न देने पर बच्चों के सामने युवक की हत्या!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

मेरठ में मंगलवार रात कपड़ा कारोबारी अरशद की सिर में गोली मारकर एलानिया हत्या कर दी गई। दो पुत्रियों और एक पुत्र के सामने ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पड़ोसी युवक और उसके साथियों पर रंगदारी न देने पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह शांत किया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदी फार्म निवासी हाजी अरशद पुत्र अमीर अहमद कपड़ा कारोबारी थे। मंगलवार शाम वह अपनी दो पुत्रियों आयत व कुलसुम और बेटे उमर को लोहियानगर क्षेत्र के जुर्रानपुर फाटक के पास दारा सिंह के स्वीमिंग पूल में नहलाने गए थे। यहां नहाने के बाद वे लौटने की तैयारी कर रहे थे।
तभी पड़ोसी बिलाल पुत्र इमरान अपने साथियों के साथ पहुंचा। बिलाल ने तमंचा सिर से सटाकर अरशद को गोली मार दी। अरशद की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।हत्या की सूचना पर लोहियानगर पुलिस पहुंची और परिजन भी आ गए। परिजनों ने बिलाल और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। उन्होंने कहा कि रंगदारी न देने पर वारदात की गई।

सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को शांत कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सीओ का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी बिलाल और उसके भाई दाऊद, जाहिद, असलम और इमरान के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

अन्य समाचार