मुख्यपृष्ठखेलयुवराज का सपना पूरा

युवराज का सपना पूरा

५ मैंचों की टी२० सीरीज में टीम इंडिया ने दमदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज में उसने इंग्लैंड को ४-१ पटखनी दी। इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में अभिषेक शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला। उन्होंने पहले ओवर से ही छक्के-चौके लगाने शुरू किए। उनकी बदौलत भारतीय टीम ने पावरप्ले में ही रिकॉर्ड ९५ रन ठोक दिए। वहीं अभिषेक ने इस मैच में महज ५४ गेंदों में १३ छक्कों की मदद से १३५ रन बना डाले। उनकी इस पारी की सबसे बड़ी बात ये रही कि वो १८वें ओवर तक टिके रहे। इस तरह उन्होंने अपने मेंटॉर और टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का सपना पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने मैच में फोकस के साथ बैटिंग की और दिखा दिया कि वो अगर अंत तक टिके रहे तो क्या कर सकते हैं। अभिषेक के मुताबिक, उन्होंने बस अपने गुरु की बात मानते हुए उनके सिखाए चीजों को अप्लाई करने की कोशिश की। इसी वजह से उन्हें सफलता हाथ लगी। वहीं दूसरी ओर चेले को इस अंदाज में देख युवराज से भी रहा नहीं गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा ‘अभिषेक तुमने बहुत अच्छा खेला, मैं तुम्हें वहीं देखना चाहता हूं। तुम पर गर्व है।’ अभिषेक ने कहा कि पहली बार उन्होंने बिना चप्पल की धमकी को जोड़े कुछ कहा है।

अन्य समाचार