मुख्यपृष्ठविश्वव्हाइट हाउस से बेइज्जत होकर लौटे जेलेंस्की ... तीखी नोकझोंक के बाद...

व्हाइट हाउस से बेइज्जत होकर लौटे जेलेंस्की … तीखी नोकझोंक के बाद ट्रंप ने बोला गेट आउट, स्टूपिड …अमेरिकी राष्ट्रपति के निवास पर इतिहास की पहली घटना

एजेंसी / वाशिंगटन
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडोमिर जेलेंस्की इस वक्त शायद अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अमेरिका से मदद की आस लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें ऐसा अपमान सहना पड़ा, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी बैठक किसी राजनयिक मुलाकात से ज्यादा किसी गली-मोहल्ले की बहस जैसी हो गई। दोनों नेताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई, ट्रंप ने उन्हें स्टूपिड तक कह दिया और फिर बिना किसी संयुक्त प्रेस कॉन्प्रâेंस के जेलेंस्की को वहां से चलता कर दिया।
२०२२ से रूस-यूक्रेन युद्ध चल रहा है और अमेरिका ने अब तक यूक्रेन को करीब ४०० मिलियन डॉलर की आर्थिक और सैन्य मदद दी है, लेकिन जब जेलेंस्की इसी मदद को जारी रखने के लिए अमेरिका पहुंचे तो हालात उनके पक्ष में नहीं रहे। बैठक के दौरान जेलेंस्की ने जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को धीरे बोलने के लिए कहा तो ट्रंप भड़क उठे। उन्होंने कहा कि वो ऊंची आवाज में नहीं बोल रहे, ये मैं हूं! इसके बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई और ट्रंप ने जेलेंस्की को स्टूपिड कहकर उनकी बेइज्जती कर दी। ट्रंप इतने नाराज थे कि उन्होंने पहले से तय प्रेस कॉन्प्रâेंस रद्द कर दी और व्हाइट हाउस प्रशासन को आदेश दिया कि जेलेंस्की और उनकी टीम को बाहर निकाल दिया जाए। जेलेंस्की बिना खाना खाए वहां से लौट गए।
किस बात पर भड़के ट्रंप?
जेलेंस्की ने वो कमेंट किया, जो ट्रंप को सबसे ज्यादा चुभ गया। उन्होंने कहा कि युद्ध के दौर से गुजर रहे हर देश में ये परेशानियां आती हैं। आपको भी हो सकती है लेकिन आप खूबसूरत समुंदर से घिरे हैं, जो आपकी रक्षा कर रहे हैं। आपको अभी पता नहीं चल रहा है, लेकिन आपको आगे जाकर पता चलेगा। इस पर ट्रंप ने तुरंत टोक दिया और कहा कि हमें मत बताइए कि हम क्या महसूस करने वाले हैं।

अन्य समाचार