मुख्यपृष्ठखेलजीरो ने बनाया हीरो! ... बिश्नोई के चलते नहीं चला विराट का...

जीरो ने बनाया हीरो! … बिश्नोई के चलते नहीं चला विराट का बल्ला

यूं तो जीरो क्रिकेट में कभी भी अच्छा नहीं माना जाता। लेकिन कई बार ये जीरो बड़ा कमाल कर देता है। सोमवार को आईपीएल-२०२३ में लखनऊ सुपर जायंट्स के रवि बिश्नोई ने ऐसा जीरो कमाया जो हर गेंदबाज चाहेगा। उन्होंने ये काम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में किया।बिश्नोई ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवर फेंके और एक भी बाउंड्री नहीं खाई। इस मैच में बिश्नोई के आंकड़े देखें तो बाउंड्रीज के कॉलम में यहां जीरो लिखा है क्योंकि बिश्नोई ने २४ गेंद फेंकने के बाद एक भी चौका मारने का मौका नहीं दिया। ये टी२० में किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि है। आमतौर पर टी२० में ऐसा देखा नहीं जाता है लेकिन बिश्नोई ने यह काम कर दिखाया।
दिग्गजों को कराया चुप
ऐसा नहीं है कि बिश्नोई के सामने कोई मामूली बल्लेबाज थे। उनके सामने मौजूदा समय के दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी थे। लेकिन बिश्नोई ने अपनी फिरकी में इन दोनों को ऐसा फंसाया कि दोनों के बल्ले से बिश्नोई की गेंद पर एक भी चौका तक नहीं निकला। बिश्नोई ने चौका तो खाया नहीं बल्कि वह बैंगलोर को जख्म देने में जरूर सफल रहे। उन्होंने विराट कोहली को आउट कर बैंगलोर को पहला झटका दिया। नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने बिश्नोई को निकलकर मारने की कोशिश की लेकिन चूक गए और विकेटकीपर निकोलस पूरन ने उन्हें स्टंप कर दिया।
ग्लेन मैक्सवेल का भी किया शिकार
बिश्नोई यहीं नहीं रुके कोहली को आउट करने के बाद उन्होंने बैंगलोर के तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को भी अपनी फिरकी में फंसा लिया। बिश्नोई पर रन बनाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में मैक्सवेल ने उनकी गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पैर पर लगी। अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दे दिया। मैक्सवेल ने यहां रिव्यू लिया लेकिन वह सफल नहीं रहे और चार रन बनाकर आउट हो गए। बिश्नोई ने अपने कोटे के चार ओवरों में २१ रन दिए और दो विकेट चटकाए।

अन्य समाचार