इस बार टी-२० वर्ल्डकप में टीम इंडिया के धुरंधर बल्लेबाजों से जिस बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी, उसमें वे जीरो साबित हुए हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले खिलाड़ियों की सूची में टॉप-१० में जगह नहीं बना पाया था। सुपर-८ के मुकाबले शुरू होने के बाद एक बार फिर भारतीय सलामी बल्लेबाजों की फॉर्म को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। विराट कोहली ने २४ रन की पारी खेली लेकिन लय में नजर नहीं आए। दूसरी तरफ रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद बनी हुई थी, लेकिन रोहित भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ आउट हुए, जो कि उनकी कमजोर कड़ी रही है। जहां एक ओर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर सभी सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनका सपोर्ट करते हुए महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने रोहित के आलोचकों को उनकी बल्लेबाजी क्षमता की याद दिलाई। उन्होंने कहा, `वे अनुभवी बल्लेबाज हैं। उन्हें पता है क्या करना है?’ बता दें कि गुरुवार को हुए सुपर-८ के पहले मुकाबले में रोहित ने १३ गेंदों में ८ रन बनाए थे। जारी टी-२० विश्वकप में रोहित शर्मा ने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। रोहित ने चार मैच में ७६ रन बनाए हैं। दूसरी तरफ विराट कोहली का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा है। कोहली ने चार मैचों में महज २९ रन बनाए हैं। अपनी पारी में कोहली ने सिर्फ एक छक्का लगाया। हालांकि, क्रिकेट की दुनिया के दोनों ही हीरो इस टी-२० वर्ल्डकप में अब तक जीरो ही साबित हुए हैं।