मुख्यपृष्ठग्लैमरबर्मन के खिलाफ कोर्ट पहुंची जिंटा

बर्मन के खिलाफ कोर्ट पहुंची जिंटा

यह तो सभी जानते हैं कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा अभिनय से ज्यादा अपनी आईपीएल टीम पंजाब किंग्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वे इस टीम की सह-मालकिन भी हैं। टीम के सह-मालिक व प्रमोटर मोहित बर्मन हैं। वे अपने फ्रेंचाइजी की हिस्सेदारी का एक हिस्सा किसी तीसरे पक्ष को बेचना चाहते हैं। प्रीति इसके खिलाफ हैं। अब खबर है कि बर्मन को हिस्सेदारी बेचने से रोकने के लिए जिंटा पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट पहुंची हैं। गौरतलब है केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड में बर्मन की ४८ फीसदी हिस्सेदारी है और वह प्रâेंचाइजी के सबसे बड़े शेयरधारक हैं। जिंटा का शेयर भले ही कम है पर वे ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अब देखना है कि कोर्ट का रुख क्या रहता है।

अन्य समाचार