फिल्ममेकर जोया अख्तर अपने बिंदास और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्मों में इंटीमेसी से सेंसरशिप हटाने को लेकर बात की। जोया अख्तर ने कहा कि आप फिल्मों में महिलाओं का रेप, यौन शोषण और पिटाई तो दिखा सकते हैं लेकिन ‘किस’ नहीं दिखा सकते? जोया अख्तर ने कहा कि फिजिकल इंटीमेसी पर सेंसरशिप हटा देनी चाहिए। उन्होंने कहा, `मुझे पता है कि अगर सेंसरशिप को हटा दिया जाए तो यहां बहुत सारे लोग ऐसी-ऐसी चीजें देखेंगे, जो सही नहीं होंगी। लेकिन मुझे लगता है कि फिल्मों में कंसेंशुअल इंटीमेसी को दिखाना बेहद ही जरूरी है और मैं ये भी चाहती हूं कि बच्चे स्क्रीन पर कंशेंसुअल इंटीमेसी को देखकर बड़े हों।’