मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिनासिक में होगा २७वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव! ...कार्यक्रम का शेड्यूल हुआ जारी

नासिक में होगा २७वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव! …कार्यक्रम का शेड्यूल हुआ जारी

सामना संवाददाता / नासिक
स्वामी विवेकानंद की १६१ वीं जयंती के अवसर पर नासिक शहर में आयोजित होने वाले २७वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शेड्यूल जारी किया गया। १६ वर्ष बाद महाराष्ट्र में राष्ट्रीय युवा महोत्सव होने जा रहा है। गुरुवार ११ जनवरी को एक प्रेस वार्ता के दौरान ‘युवा महोत्सव’ का शेड्यूल जारी किया गया। इस अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आगाज १२ जनवरी को तपोवन मैदान से होगा, उसके उपरांत शहर के कई स्थलों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन इस प्रकार किया गया है।
– १२ से १६ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से युवा कृति का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १२ से १६ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से फूड फेस्टिवल का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १२ से १६ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से महाराष्ट्र युवा एक्सपो का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १२ से १६ जनवरी १०२४ को शाम ६ बजे से कल्चरल नाइट का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह ९:३० बजे से शाम ६:३० बजे तक सामूहिक व एकल लोक नृत्य कला प्रदर्शन का आयोजन – महाकवि कालिदास कलामंदिर में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से शाम ६:३० बजे तक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन – महाकवि कालिदास कलामंदिर के हॉल क्र.१ में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह ९:३० बजे से शाम ६:३० बजे तक उद्घोषणा और विषयगत आधारित प्रस्तुति का आयोजन – महाकवि कालिदास कलामंदिर के हॉल क्र. २ में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह ९:३० बजे से शाम ६:३० बजे तक सामूहिक व एकल लोकगीत प्रदर्शन का आयोजन रावसाहेब थोरात सभागार में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह ९:३० बजे से शाम ६:३० बजे तक युवा कलाकार शिविर होगा जहां पोस्टर बनाना व कहानी लेखन गतिविधि का आयोजन – उदाजी महाराज संग्रहालय में होना है।
– १३ से १४ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से दोपहर १:१५ बजे तक सुविचार कार्यक्रम का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १५ जनवरी २०२४ को सुबह १० बजे से दोपहर १:१५ बजे तक युवा सम्मेलन का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को सुबह ११ बजे से दोपहर ५ बजे तक साहसिक कार्यक्रम का आयोजन – अंजनेरी, महायुवा ग्राम हनुमान नगर, बोट क्लब और चंभर लेनी में आयोजित होना है।
– १३ से १५ जनवरी २०२४ को दोपहर २:३० बजे से शाम ५ बजे तक स्वदेशी खेलों का आयोजन महायुवा ग्राम हनुमान नगर में होना है।
१६ जनवरी २०२४ को डिवीजनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया है।

अन्य समाचार