मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिठाणे में 30 वें राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन

ठाणे में 30 वें राष्ट्रीय कवि सम्मलेन का आयोजन

सामना संवाददाता / ठाणे
राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार और इसके प्रति लोगों को जागृत करने के लिए हिंदी भाषी एकता परिषद द्वारा 27 जनवरी 2024 को शाम 7.30 बजे से ठाणे (प.) स्थित गडकरी रंगायतन में 30 वें राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक एड. दरम्यानसिंग बिष्ट, सह संयोजक अरुण जोशी तथा अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ओमप्रकाश शर्मा ने पत्रकार परिषद में यह जानकारी दी।

संस्था द्वारा पिछले 29 वर्षों से लगातार किए जा रहे कवि सम्मेलन में प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर के अनेक कवि शामिल होते रहें हैं और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करनेवाले हस्तियों को साहित्य एवं पत्रकारिता में उल्लेखनीय योगदान के लिए “डॉ. हरिवंशराय बच्चन साहित्यरत्न पुरस्कार”, देश की रक्षा में अद्भुत साहस और जांबाजी के लिए “महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार” और अपनी गुणवता से महाराष्ट्र का नाम देश-विदेश में रोशन करनेवाले को छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाता रहा है।

इस वर्ष “डॉ. हरिवंशराय बच्चन साहित्यरत्न पुरस्कार” कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार “श्री हरि मृदुल”, “महाराणा प्रताप शौर्य पुरस्कार” जम्मू कश्मीर के राजौरी सेक्टर में आतंकवादियो से मुठभेड़ मैं लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए भारतीय सेना के “शहीद नाईक सुधाकर नामदेव भट”, “छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव पुरस्कार” सुप्रसिद्ध मराठी अभिनेता चिन्मय मांडलेकर को प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष “स्वर्गीय एड. बी एल शर्मा स्मृति पुरस्कार” सेवा निवृत पुलिस अधिकारी बी बी जाधव जी को दिया जाएगा।

मुंबई के पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर, ठाणे पुलिस आयुक्त आशुतोष डुंबरे, सह पुलिस आयुक्त दत्तात्रय कराले, अपर पुलिस आयुक्त संजय जाधव, संजय श्रीपतराव काटकर आयुक्त, मीरा-भायंदर मनपा, मुख्य व विशेष अतिथि के तौर पर एड. सुदिप पासबोला (भूतपूर्व चेयरमैन, महाराष्ट्र व गोवा बार काउंसिल), एड. रवि प्रकश जाधव, अध्यक्ष मुंबई शहर दीवानी व सत्र न्यायालय, मुंबई), उद्योगपति एवं समाज सेवी अजिताभ बच्चन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस अवसर पर होने वाले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का संचालन हास्य सम्राट शशिकांत यादव करेंगे, जिसमे कविता तिवारी (लखनऊ), शम्भू शिखर (नई दिल्ली), प्रियांशु गजेंद्र (बाराबंकी), पार्थ नवीन (जयपुर) मुन्ना बैटरी (मंदसौर), साक्षी तिवारी (उत्तर प्रदेश) आदि कविगण उपस्थित दर्शको को अपनी हास्य व श्रृंगार व करुणा रस मे कविताए सुनाएंगे। आयोजन समिति के सदस्य डॉ. सुशील इन्दोरिया, अँड सुभाष झा, आर के सिंह, महेश जोशी, प्रदीप गोयंका, महेश बागडा, अशोक पारेख, राजेन्द्र दाधिच, राजेन्द्र शर्मा, पवन शर्मा, विजय वासवतिया, मदन शर्मा सहित संस्था के सक्रिय सदस्य एड. शंकर पड़घणे, सुखबिंदर सिंह, उमाकान्त वर्मा, अक्षय सारंग, अभय गुप्ता आदि कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अथक परिश्रम कर रहे है, समारोह में प्रवेश निः शुल्क रखा गया है। संयोजक ऍड. बिष्ट ने सभी लोगों से बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है।

अन्य समाचार