मुख्यपृष्ठनए समाचारबेमौसम बारिश से पालघर जिले में 767 घर व 50 नावें हुईं...

बेमौसम बारिश से पालघर जिले में 767 घर व 50 नावें हुईं प्रभावित

राधेश्याम सिंह / पालघर

पालघर जिले में बेमौसम बारिश के साथ आई तूफ़ानी हवाओं के कारण 767 से ज़्यादा घर नुकसान हो गए हैं और बिजली का करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण मछली पकड़ने वाली करीब 50 नावें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मंगलवार रात मुंबई, ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों में भारी बारिश हुई। मंगलवार रात आए तूफान और बारिश से पालघर के कई तालुका बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। कुल 767 घर नुकसान हुए हैं। इनमें से दहाणू तालुका में सबसे अधिक 230 घर नुकसान हुए हैं, इसके बाद विक्रमगढ़ और वाडा में 92-93, जव्हार में 89, मोखाडा में 87, पालघर में 85, तलासरी में 63 और वसई में 29 घर नुकसान हुए हैं। तूफान के कारण बिजली का तार जमीन पर गिर गया था, जिस पर गलती से पैर पड़ जाने से 65 वर्षीय मोरेश्वर लोहार की मौत हो गई। यह घटना वेदी गांव में तब हुई, जब वे बकरियां चराने गए थे। दहाणू तालुका के ढाकाटी गांव में करीब 50 मछली पकड़ने वाली नावें और 10 से 12 घर क्षतिग्रस्त हो गए है। वही इस मामले में पालघर जिले के पालकमंत्री गणेश नाइक ने पालघर जिला प्रशासन को बेमौसम बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा करने, लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और जहां भी जरूरत हो, तत्काल सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

अन्य समाचार