उमेश गुप्ता / वाराणसी
गोदौलिया के पास रामापुरा (गिरजाघर चौराहा) स्थित चर्च पर मंगलवार की दोपहर विदेशी नागरिक के चढ़ने से लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी लगाकर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद उसे नीचे उतारा। वह सोवियत समाजवादी गणराज्य संघ (यूएसएसआर) का रहनेवाला बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह नशे का सेवन कर लिया था। इसके बाद वह चर्च पर चढ़कर एक कमरे में आराम फरमाने लगा। साधुवेशधारी विदेशी नागरिक के चर्च पर चढ़ने की खबर के बाद रहगीरों और आस-पास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। अच्छा-खास मजमा लग गया।
एसीपी अंतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि आरम्भिक पूछताछ और उसके हाव-भाव से लग रहा है कि उसने नशीले पदार्थ का सेवन किया है। वह यूएसएसआर का रहनेवाला है। पिछले दिनों वह प्रयागराज कुम्भ में रहा। वहां से अयोध्या और फिर हैदराबाद गया। इसके बाद वाराणसी आकर दशाश्वमेध क्षेत्र के ही किसी होटल में ठहरा हुआ है। सुबह गंगा स्नान किया और इसी दौरान उसने नशे का सेवन कर लिया। आस-पास के लोगों का कहना था कि उसने भांग खा लिया और ठंडई पी ली थी। दिन में ही पी लिया इसलिए अधिक चढ़ गई।