मुख्यपृष्ठनए समाचारजेल के अनुभवों का रोमांचक चित्रण...‘नरकातला स्वर्ग' का कल विमोचन...उद्धव ठाकरे समेत...

जेल के अनुभवों का रोमांचक चित्रण…‘नरकातला स्वर्ग’ का कल विमोचन…उद्धव ठाकरे समेत जावेद अख्तर, शरद पवार, साकेत गोखले रहेंगे उपस्थित

-स्थान- रवींद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी

-समय- शाम ६ बजे

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत की पुस्तक ‘नरकातला स्वर्ग’ का विमोचन कल शनिवार को रवींद्र नाट्य मंदिर, प्रभादेवी में किया जाएगा। इस विमोचन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पटकथाकार,लेखक व कवि जावेद अख्तर करेंगे, जबकि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार और तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
राजनीतिक साजिश के तहत संजय राऊत पर कार्रवाई हुई थी। ईडी ने अनेकों तरीकों से संजय राऊत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें ३ महीने तक आर्थर रोड जेल में रहना पड़ा। संजय राऊत ने आर्थर रोड जेल में रहते हुए प्राप्त अनुभवों का रोमांचक चित्रण पुस्तक ‘नरकातला स्वर्ग’ में किया है। संजय राऊत की प्रभावशाली और आक्रामक लेखनशैली से मुंबई-महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि पूरे देश की जनता परिचित है। उनका लेखन बड़े-बड़ों की नींद उड़ा देता है और समाज के हर वर्ग के लोगों को सोचने पर मजबूर करता है। इसलिए राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों के विषयों को सहजता से संभालने वाले संजय राऊत की लेखनी से तैयार इस पुस्तक ‘नरकातला स्वर्ग’ को लेकर सभी में उत्सुकता बनी हुई है। विमोचन से पहले ही संजय राऊत की यह पुस्तक जेल की जंग लगी सलाखों और वहां की रंग उड़ी भयावह दीवारों द्वारा पढ़ी जा चुकी है। विमोचन के बाद यह पुस्तक समाज के हाथों में होगी। इसलिए इस पुस्तक में क्या सामने आएगा, इसे लेकर राजनीतिक हलकों और मीडिया में अभी से चर्चा शुरू हो गई है। दैनिक ‘सामना’ और न्यू ईरा पब्लिशिंग हाउस के संयुक्त आयोजन में यह विमोचन समारोह शनिवार शाम ६ बजे प्रभादेवी के रविंद्र नाट्य मंदिर में होगा। न्यू ईरा पब्लिशिंग हाउस के प्रकाशक शरद तांदले और दैनिक सामना के मार्वेâटिंग डेवलपमेंट विभाग के नेशनल हेड दीपक शिंदे इस कार्यक्रम के आमंत्रक हैं।

अन्य समाचार