मुख्यपृष्ठनए समाचारनशा कर रहा नाश! इस महीने एनडीपीएस के ४८३ मामले आए सामने,...

नशा कर रहा नाश! इस महीने एनडीपीएस के ४८३ मामले आए सामने, वर्ष २०२३ में दर्ज किए गए थे १०२१ मामले

सामना संवाददाता / ठाणे
नशे का जाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है, जिसमें फंसकर युवा अपनी जिंदगी नाश कर रहे हैं। इस बाबत ठाणे पुलिस ने कई कदम उठाए हैं, लेकिन सभी नाकाफी साबित हो रहे हैं। बताया जाता है कि केवल जनवरी महीने में अभी तक यानी २८ तारीख तक ठाणे में एनडीपीएस के कुल ४८३ मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि पिछले एक वर्ष यानी में १२ महीने में एनडीपीएस में १,०२१ मामले दर्ज किए गए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष केवल एक महीने में इतने अधिक मामले ठाणे में बढ़ रहे नशे के गोरखधंदे को उजागर करने का कार्य कर रही है।
नशे के मामले बढ़े
बता दें कि वर्ष २०२३ में जनवरी से दिसंबर के बीच एनडीपीएस अधिनियम के तहत ठाणे शहर पुलिस ने १,०२१ आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि जनवरी २०२४ में ४८३ मामले दर्ज किए गए और ५०६ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उक्त आंकड़े साफ बता रहे हैं कि जब से एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने हैं, तब से ही ठाणे शहर में नशीली दवाओं का सेवन तेजी से किया जा रहा है, जो कि ठाणे शहर के युवाओं के लिए घातक साबित हो सकता है। ठाणे शहर पुलिस आयुक्तालय के संयुक्त पुलिस आयुक्त ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले एक महीने से ठाणे शहर में नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। इसलिए ठाणे शहर में एनडीपीएस के मामलों में वृद्धि हुई है।

पुलिस ने कहा, परिजन दें ध्यान..
पुलिस आयुक्तालय द्वारा परिजनों को उनके बच्चों की दिनचर्या और वे कहां जाते हैं? किसके साथ जातें है? और घर आने के बाद उनका बर्ताव वैâसा होता है? इन बातों पर ध्यान देने की बात कही जा रही है। यदि परिजन ध्यान नहीं देंगे तो बच्चे गलत संगत में आकर नशे के शिकार हो सकते हैं।

अन्य समाचार