मुख्यपृष्ठनए समाचारभारत के पूर्वी सेक्टर में अमेरिकी साजिश ... बांग्लादेश भेज रहा है...

भारत के पूर्वी सेक्टर में अमेरिकी साजिश … बांग्लादेश भेज रहा है हथियारों का जखीरा! …यूनुस सरकार का खतरनाक प्लान

अमेरिकी एयरफोर्स के चार अधिकारी ढाका में मौजूद
कार्गो विमान लेकर आनेवाला है खतरनाक अस्त्र-शस्त्र
सामना संवाददाता / कोलकाता
पाकिस्तान के साथ पश्चिमी सीमा पर तनाव चरम पर है और अब पूर्वी सीमा पर बांग्लादेश में यूनुस सरकार भी कुछ खिचड़ी पका रही है। वहां खतरनाक अमेरिकी हथियारों का जखीरा पहुंचनेवाला है। अमेरिकी एयरफोर्स (यूएसएएफ) के अधिकारियों की एक टीम बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंची है। चार सदस्यों की यह टीम कतर एयरवेज की फ्लाइट ओआर-६४१ से ८ मई को ढाका के शाह जलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। इस टीम की आमद का मकसद ‘एक भारी कार्गो विमान’ के ढाका आने से पहले व्यवस्था देखना है। खबर है कि इस कार्गो विमान में अमेरिका से हथियार आनेवाले हैं।
शेख हसीना की तख्तापलट के बाद से ही यूनुस सरकार भारत को आंखें दिखा रही है। ऐसे में अमेरिकी हथियारों का वहां आना भारत के लिए चिंता की बात है। इन अमेरिकी अधिकारियों के डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी से जुड़े होने का दावा किया जा रहा है।
अल उदेद एयर बेस से जुड़े हैं
बांग्लादेश की सुरक्षा सेवा के सूत्रों का कहना है कि ढाका आए ये अधिकारी अल उदेद एयर बेस से जुड़े हैं। यह एयर बेस दोहा से ६५ किलोमीटर दूर है। अल उदेद एयर बेस को अबू नखला एयरपोर्ट भी कहा जाता है। यहां कई सैन्य संसाधन और गठबंधन सेनाएं मौजूद हैं। यह इराक में अमेरिकी अभियानों के लिए मुख्यालय और लॉजिस्टिक्स बेस के रूप में काम करता है। यहां खाड़ी क्षेत्र की सबसे लंबी हवाई पट्टी है।

होटल में रुके हैं अधिकारी
रिपोर्ट के अनुसार, यूएसएफ के जो सदस्य ढाका पहुंचे हैं। उनमें तारा लिन एलेग्जेंड्रिया स्ट्राइडर (लॉजिस्टिक्स डायरेक्टर), डेविड थॉमस रीफेनबर, माइकल कोडी थैकर (लॉजिस्टिक्स और फ्लीट मैनेजमेंट के सीनियर डायरेक्टर) और स्टाफ सार्जेंट मार्टिन लुकास वैननोर्सडॉल हैं। ये सभी ढाका के गुलशन इलाके में वेस्टिन होटल में ठहरे हैं।

यूएसएएफ का ३७९वां एयर एक्सपेडिशनरी विंग
अल उदेद में यूएसएएफ का ३७९वां एयर एक्सपेडिशनरी विंग है। यह यूएस सेंट्रल कमांड और रॉयल एयर फोर्स के नंबर ८३ ग्रुप आरएएफ का होम बेस है। ३७९वां एयर एक्सपेडिशनरी विंग कई क्षेत्रों में लड़ाकू हवाई शक्ति और आवश्यक कार्य जैसे एरोमेडिकल इवैक्यूएशन और इंटेलिजेंस सपोर्ट प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

अन्य समाचार