– एक सप्ताह में दो बार आया नजर
-एयरपोर्ट के पास खतरे की आशंका
सामना संवाददाता / मुंबई
बॉर्डर पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए तीन दिवसीय युद्ध के दौरान पाकिस्तान ने हजारों ड्रोनों से हिंदुस्थान पर हमला किया। यह अलग बात है कि भारत के एयर डिफेंस ने सारे ड्रोन मार गिराए। मगर इस ड्रोन ने आम लोगों में खौफ भर दिया। ऐसे में जब एक सप्ताह में मुंबई एयरपोर्ट के पास दो बार ड्रोन देखा गया तो मुंबईकरों के मन में ड्रोन के डर का होना स्वाभाविक है।
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई हमेशा से आतंकवादियों के निशाने पर रही है। पाकिस्तानी आतंकियों ने अतीत में यहां कई हमले किए हैं। इनमें २६/११ का हमला सबसे खौफनाक था, जिसे आज भी मुंबईकर भूले नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हाल ही में मुंबई में एक हफ्ते के भीतर दो बार ड्रोन आसमान में उड़ता नजर आया है। इन घटनाओं से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए मुंबई पुलिस ने ड्रोन, माइक्रोलाइट, एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बलून और पैराग्लाइडिंग जैसी चीजें पर रोक लगाई है। सबसे पहले शुक्रवार सुबह ५ बजे साकीनाका एयरपोर्ट क्षेत्र के आसमान पर एक ड्रोन उड़ता नजर आया था। ड्रोन को देखते ही स्थानीय लोगों में हलचल मच गई और फौरन पुलिस मेन कंट्रोल को सूचना दी गई। ड्रोन की खबर मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गर्इं। मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरु की गई तो पता चला ड्रोन पास के झुग्गी इलाके में चला गया। साकीनाका और सहार एयरपोर्ट पुलिस ने पास के इलाके में छापेमारी की, लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ड्रोन नजर आने से सभी लोगों में डर पैदा हो गया था।
गायब हो गया ड्रोन
अभी एयरपोर्ट के पास दिखे संदिग्ध ड्रोन की खोजबीन जारी थी कि कल सोमवार तड़के पवई स्थित विहार रोड पर लोगों ने आसमान पर एक उड़ता हुआ ड्रोन देखा। संदिग्ध ड्रोन को देखते ही इलाके में सनसनी पैâल गई।
ड्रोन कांड में एक शख्स पुलिस हिरासत में!
ने लगे हैं। अब मुंबई में गत एक सप्ताह में दो बार ड्रोन देखे जाने से लोगों में डर समा गया है। हालांकि, लोगों ने ड्रोन देखते ही तुरंत पुलिस को सूचना दी थी। पहले एक ड्रोन एयरपोर्ट के पास दिखा था। इसके बाद दूसरा ड़्रोन पवई में दिखा। डर से लोगों ने फौरन पवई पुलिस को सूचना दी। पवई पुलिस ने आननफानन में मुख्य पुलिस कंट्रोल को सूचित किया और मौके पर पहुंच गई। ड्रोन की तलाश में पुलिस ने पूरे इलाके में छापेमारी की और एक युवक को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, युवक सही जानकारी पुलिस को नहीं दे रहा है। भ्रम पैâलानेवाले बयान देकर वह गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। पुलिस उससे यह जानने की कोशिश कर रही है कि जब मुबई में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा है तो उसने नियमों का उल्लंघन कर ऐसी करतूत क्यों की? बता दें कि पाकिस्तान ने लगातार तीन दिनों तक जम्मू-कश्मीर से राजस्थान तक ड्रोन और मिसाइलें दागी थीं, जिन्हें भारत के डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लगभग ४०० पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। पाकिस्तान के ड्रोन अटैक से कहीं भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ज्यादातर ड्रोन तुर्किए और चीन के बने हुए थे।
पटाखे फोड़ने पर भी बैन
युद्ध की स्थिति को देखते हुए मुंबई पुलिस ने पटाखे और आसमान में रॉकेट उड़ाने पर भी सख्ती से रोक लगा रखी है। यह प्रतिबंध आगामी ९ जून तक जारी रहेगा। एक आला पुलिस अफसर ने बताया कि कोई भी ड्रोन उड़ाते और पटाखे फोड़ते हुए नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।