मुख्यपृष्ठनए समाचारअमित शाह ‘मातोश्री’ की सीढ़ियांं चढ़कर क्यों आए थे?

अमित शाह ‘मातोश्री’ की सीढ़ियांं चढ़कर क्यों आए थे?

-संजय राऊत का मुख्यमंत्री से सीधा सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उस बयान पर खबर ली, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच बंद कमरे में कोई चर्चा नहीं हुई थी। वे झूठ बोलते हैं। तो फिर अमित शाह उस वक्त ‘मातोश्री’ की सीढ़ियां चढ़कर क्यों आए थे? इस तरह का सीधा सवाल संजय राऊत ने पूछा। उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह और शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बंद कमरे में हुई चर्चा के दौरान शिंदे वहां नहीं थे। उस समय वे पक्ष के नेता भी नहीं थे। इसके बाद हम सबने उन्हें पक्ष का नेता बनाया। हिंदूहृदयसम्राट माननीय शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के कमरे में अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच चर्चा हुई। अमित शाह बोले कि वे उद्धव ठाकरे के साथ बालासाहेब ठाकरे के कमरे में नहीं गए थे। वहां अन्य भाजपा नेता भी थे। लेकिन यह आदमी पूरी तरह से गुलाम बन गया है। भाजपा का नौकर हो गया है और उनके दिमाग पर असर पड़ा है। इसलिए वे ऐसे बेतुके बयान दे रहा है। इस तरह का तंज भी संजय राऊत ने कसा।

अन्य समाचार