मुख्यपृष्ठसमाचारहत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में मृतक की...

हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले में मृतक की पत्नी सहित एक अन्य गिरफ्तार

– कई महीनों से रची जा रही थी हत्या की साजिश… पत्थर बांधकर व्यक्ति को कुंए में फेंका गया था

– 20 जनवरी से घर से गायब था युवक

सामना संवाददाता / कल्याण

डोंबिवली-पूर्व के रहने वाले 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या के मामले में मानपाड़ा पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके साथी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। व्यक्ति की हत्या बड़ी निर्ममता से की गई थी। पहले उसके ऊपर चाकू से वॉर किया, फिर 70 से 80 किलो पत्थर बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया गया।
बता दें कि डोंबिवली के आडिवली गांव का रहनेवाला 32 वर्षीय व्यक्ति 20 जनवरी से ही लापता था, जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने मानपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत मिलने के बाद थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में पुलिस की तीन टीम इसकी जांच में जुटी हुई थी। शक के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू किया तो उन्होंने हत्या किए जाने का गुनाह कुबूल कर लिया। इस संबंध में एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि पिछले कई महीनों से इस हत्या की साजिश रची जा रही थी। मृतक की पत्नी के साथ एक युवक का अवैध संबंध चल रहा था, जिसको लेकर यह हत्या की गई है। हत्यारे ने कुछ नाबालिग युवकों के साथ मिलकर पहले मृतक के ऊपर कई वार किया, फिर उसके शरीर पर 70 से 80 किलो का पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दिया, ताकि उसकी लाश किसी को न मिले। लेकिन पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए इस संबंध में मृतक की पत्नी और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

अन्य समाचार