मुख्यपृष्ठखेलविराट के जूतों के बराबर भी नहीं बाबर... पूर्व पाक क्रिकेटर ने...

विराट के जूतों के बराबर भी नहीं बाबर… पूर्व पाक क्रिकेटर ने की आजम की बेइज्जती

भारत और पाकिस्तान दो ऐसे देश हैं, जो हमेशा से ही रोमांचक क्रिकेट इतिहास को लेकर चर्चा में रहे हैं। कल न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान जीत किसी की भी हुई हो, लेकिन जलवा तो टीम इंडिया का ही देखने को मिला। कल के मैच में किसने कितनी शानदार बॉलिंग और बैटिंग की यह तो चर्चा का विषय रहा ही, लेकिन उससे भी दिलचस्प तो एक सवाल रहा। सवाल था टीम इंडिया के डैशिंग बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम में से कौन बेहतर बल्लेबाज है? अब भला ये कोई पूछने वाला सवाल हुआ। जाहिर-सी बात है विराट कोहली ही बेहतर होंगे। अच्छा इसका जवाब अगर कोई हिंदुस्थानी दे तो वो विराट का ही नाम लेगा, लेकिन अगर कोई पाकिस्तानी क्रिकेटर विराट और बाबर में से विराट का नाम ले तो…? इसे तो बाबर आजम की गजब बेइज्जती ही कहेंगे ना…! दरअसल, कल भारत-पाक के बीच मैच शुरू होने से पहले पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा, `जैसे ही बाबर आजम शतक लगाते हैं, अगले दिन विराट कोहली से उनकी तुलना शुरू हो जाती है। वो विराट के जूते के बराबर भी नहीं हैं।’ दानिश ने आगे कहा, `यूएसए के गेंदबाजों के आगे बाबर की एक न चली, वे उन गेंदबाजों के साथ खेलने में असमर्थ थे। जैसे ही वे ४४ रन पर पहुंचे, आउट हो गए। उन्हें यह मैच जीतना चाहिए था। इस मुकाबले को पाकिस्तान को एकतरफा जीतना चाहिए था, लेकिन उन्हें शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।’

अन्य समाचार