अनिल मिश्रा / बदलापुर
कुलगाव बदलापुर नगर परिषद भले ही अ वर्ग की नगर पालिका होगी l बदलापुर के लोग समय पर टैक्स भरते हैं l इसके बावजूद प्रशासक राज में शहर की हालत विकास के नाम पर खस्ता हाल हैl अब तो कर्मचारियों को भी विगत चार माह से समय पर वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों को लेखा विभाग में जमीन पर बैठ कर विरोध करना पड़ रहा है l विरोध के बाद वेतन दिया गया l
बता दें कि सोमवार 5 मई को कुलगाव बदलापुर नगर परिषद की कामगार यूनियन “भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ” के यूनिट अध्यक्ष विनोद वाल्मिकी के नेतृत्व में कुलगाव बदलापुर नगर परिषद के कर्मचारियों ने मुख्यालय में स्थित एकाउंट विभाग में २.३० बजे के करीब जमीन पर बैठकर विरोध किया गया l बताया गया कि विरोध का मकसद विगत चार माह से देरी से दिया जा रहा वेतन है l कामगार अध्यक्ष विनोद वाल्मिकी ने सवाल खडा किया कि वेतन में ही देरी क्यों हो रही है? इस बात की जानकारी के लिए लेखा अधिकारी विकास चव्हाण के कार्यालय में गए l देखा गया कि चौहान कार्यालय में नहीं थे l पहले पगार निश्चित समय एक-दो तारीख को दे दिया जाता था l अब पांच तारीख तक लंबा खींचा जा रहा है l काफी कर्मचारी गृहकर्ज, जरूरी घरेलू सामान कर्ज पर लिए हैं l वेतन देरी से होने के कारण कामगारों की किस्त लेट हो जाने से परेशानी बढ जाती है l किस्त में देरी होने पर दंड लगता है l ऐसा होने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक तंगी जैसी बडी समस्या खडी हो जाती है l कर्मचारियो को उनकी किस्त महीने की एक या दो तारीख को जाती रही है l कर्मचारियो द्वारा नपा प्रशासन पर सवाल खडा किया गया कि नपा के पास आर्थिक तंगी है क्या? ठेकेदार का बिल पेमेंट समय पर होता है, तो कर्मचारियों का समय पर क्यों नहीं किया जाता है? विनोद वाल्मिकी ने लेखा अधिकारी विकास चव्हाण से मोबाईल पर संपर्क किया तों चव्हाण ने बताया कि शासन का अनुदान आने में विलंब होने के कारण पगार वितरण में देरी हो रही है l
सवाल उठाया गया कि सरकार का अनुदान नहीं आया तो कर्मचारी वर्ग को वेतन नहीं दिया जाएगा क्या? बताया गया कि कर्मचारियों को पगार के लिए आगामी छह माह तक की व्यवस्था करके रखने का प्रवधान है l ऐसे नियम के साथ खिलवाड़ नपा प्रशासन क्यों कर रही है? यूनियन ने चेतवनी दी है कि अभी तक केवल लेखा अधिकारी के कार्यालय में बैठकर विरोध किया गया l सुधार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा l
प्रशासक, मुख्याधिकारी मारुती गायकवाड से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि आज पेमेंट भेज दिया गया है l शासन के पास से वेतन का फंड आता है, जो समय पर नहीं आ रहा है l नपा के फंड से सोमवार को वेतन की रकम निर्धारित बैंक में भेज दिया गया है l