मुख्यपृष्ठनए समाचारप्रशासन को ठेंगे पर रख के बना रहे थे बेसमेंट... भर-भराकर जमींदोज...

प्रशासन को ठेंगे पर रख के बना रहे थे बेसमेंट… भर-भराकर जमींदोज हुए दो-दो मकान!

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ

लखनऊ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। राजधानी के व्यस्ततम क्षेत्र नाका के आर्यनगर में बुधवार दोपहर निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक ढह गई। बिल्डिंग के ठीक बगल की इमारत में पहले दरारें आईं, फिर भर-भराकर गिर गईं। दोनों इमारत सिर्फ 2 मिनट में ढह गईं। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट में खुदाई हो रही थी। फिलहाल, पुलिस ने पूरा एरिया सील कर दिया है। नगर आयुक्त भी पहुंच गए। यहां निर्माणाधीन मकान के ठीक बगल के मकान में किराए पर रहने वाले परिवारों ने हंगामा किया। वह मुआवजा की मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस हादसे में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।
क्यों हुआ हादसा, क्या कह रहे लोग
बता दें कि आर्यनगर में वकील अनिल द्विवेदी उर्फ रामजी अपना घर बनवा रहे थे। कॉर्नर वाले मकान के बेसमेंट की डेढ़ महीने पहले खुदाई हुई थी। मकान के ठीक बगल में उनके रिश्ते के भाई वीरेंद्र द्विवेदी का मकान है। इसमें विमला का परिवार किराए पर रहता था। डेढ़ माह पहले ही रामजी के मकान में बेसमेंट की खुदाई रोक दी गई थी। लोगों ने रामजी से कहा था कि वह बेसमेंट भरवा दें या तो निर्माण पूरा करवा लें, मगर उन्होंने निर्माण नहीं रुकवाए, बल्कि बुधवार को बेसमेंट और गहरा खुदवाने लगे। लोगों का आरोप था कि इस निर्माण के लिए उन्होंने संबंधित विभाग से अनुमति नहीं ली थी, क्योंकि रिहायशी इलाके में बेसमेंट नहीं बनवाया जा सकता। नतीजा आज हादसा हो गया।लोगों का कहना है कि दोपहर 12 बजे बिल्डिंग के लकड़ी की बल्लियां पहले क्रेक होने लगीं। कुछ मलबा भी ऊपर से गिरने लगा था। घबराए हुए लोगों ने पुलिस को बुला लिया। 1.15 बजे दोनों इमारतें बारी-बारी से गिर गईं। दोनों बिल्डिंग खाली थी। इसलिए कोई फंसा नहीं।

अन्य समाचार