मुख्यपृष्ठस्तंभराजस्थान का रण : कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा

राजस्थान का रण : कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा

गजेंद्र भंडारी

सोशल मीडिया से सड़कों पर आने की तैयारी
राजस्थान में भले ही चुनाव हो गए हों, लेकिन राजपूत समाज अब भी उग्र है। वे दूसरे राज्यों में होने वाली वोटिंग के लिए तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि भाजपा को किसी भी हालत में हराना है और समाज को इसके लिए एकजुट होना पड़ेगा। एक पोस्ट समाज की तरफ से की गई है, जिसमें लिखा गया है कि राजपूतों, जो पिछली बार गलती की थी, उसे दोबारा मत दोहराओ। इस बार की क्षति समाज और थार को गर्त में ले जाएगी..! अगर सोशल मीडिया से काम न बने तो सड़कों पर उतरो और राजस्थान विधानसभा का घेराव करो! राजस्थान की इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों में होने वाली वोटिंग भी इससे प्रभावित हो सकती है। समाज इन दिनों काफी उग्र आंदोलन के मूड में है और सरकार को राजपूतों की नाराजगी भारी पड़ सकती है। राजस्थान ही नहीं, दूसरे राज्यों के राजपूत भी भाजपा के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं।
कांग्रेस को अपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा
राजस्थान की २५ में से कम से कम आधी सीटें जीतने का दावा कांग्रेस ने किया है। कांग्रेस का कहना है कि वह राजस्थान की सभी महत्वपूर्ण सीटें जीत रही है और इसमें कोई संशय नहीं है। उसने अपनी इस जीत का दावा कार्यकर्ताओं के दम पर किया है। एक इंटरव्यू में कांग्रेस के नेता ने कहा कि इस बार राजस्थान में कांग्रेस बहुत अच्छी स्थिति में है और इसका पूरा श्रेय कार्यकर्ताओं को जाता है। कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया है और मोदी की जन विरोधी नीतियों की जानकारी लोगों तक पहुंचाई है। इस बार सबसे बड़ी भूमिका यूथ कांग्रेस की रही है। युवा कार्यकर्ता इस बार सबसे ज्यादा सक्रिय रहे हैं। इसके अलावा सचिन पायलट भी काफी एक्टिव रहे हैं और उन्होंने युवाओं को संगठित किया है। उनकी ही मेहनत का नतीजा है कि आज कांग्रेस युवाओं की पीठ थपथपा रही है। हालांकि, कांग्रेस का दावा कितना सच है और युवाओं ने कितनी मेहनत की है, इसका पता तो ४ जून को चल ही जाएगा, लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि इस बार राजस्थान ही नहीं, देशभर में युवा निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं।

अन्य समाचार