मुख्यपृष्ठसमाचारमध्य प्रदेश में खुलेआम मारा जा रहा है गरीबों की थाली पर...

मध्य प्रदेश में खुलेआम मारा जा रहा है गरीबों की थाली पर डाका!

-सरकारी अनाज रास्ते से हो रहा गायब…भाजपा नेता ने खुद किया स्टिंग ऑपरेशन

सामना संवाददाता / भोपाल

मध्य प्रदेश में खुलेआम गरीबों की थाली पर डाका मारा जा रहा है, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि गरीबों को बंटनेवाला सरकारी अनाज गोदाम पहुंचने से पहले ही रास्ते से ही गायब कर दिया जा रहा है। सरकार की इस लापरवाही से वहां की जनता के साथ-साथ खुद पार्टी के कार्यकर्ता भी परेशान हो गए हैं। इस मामले को लेकर भाजपा नेता ने खुद स्टिंग ऑपरेशन किया। अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम और तहसीलदार जांच में जुटे हुए हैं।
क्या है मामला?
बताया जाता है कि सरकार की तरफ से गरीबों के बीच बंटनेवाला सरकारी अनाज ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर की मिलीभगत से गोदाम तक पहुंचने से पहले ही कालाबाजारी का शिकार हो जाता है। ऐसी शिकायत लगातार मिलने के बाद भाजपा के नेता हरीश छीपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन किया। उन्होंने सरकारी चावल से भरे एक ट्रक का पीछा किया, जो खंडवा की ओर से भीकनगांव की तरफ जा रहा था। अचानक वह ट्रक टाइमला क्षेत्र के पास रुकता है। इस दौरान एक बाइक सवार आता है और चावल से भरी एक बोरी को ले जाता है। उक्त बाइक चालक को ट्रक ड्राइवर खुद चावल से भरी बोरी सौंपता है। भाजपा नेता ने खुद इस घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इस बारे में जिला खाद्य अधिकारी बीएस जमरे का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। रेड पॉइंट से माल आया है। यहां पावती लेना होता है और जितना प्राप्त हुआ, उसकी पावती देनी होती है। मिलीभगत के मामले को लेकर अधिकारी का कहना है कि इसकी भी जांच कर रहे हैं। गड़बड़ी होगी तो कार्रवाई की जाएगी।

हरदा ब्लास्ट मामले में एमपी सरकार को नोटिस
मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट मामले को लेकर ‘राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग’ ने राज्य सरकार और पुलिस प्रमुख को नोटिस भेज कर चार सप्ताह में रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इस मामले में आयोग ने एफआईआर की स्थिति, हादसे में मारे गए लोगों के परिवार और घायल मरीजों को मदद दिए जाने की जानकारी और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी रिपोर्ट मांर्गी है। बता दें कि इस ब्लास्ट में कुल १३ लोगों की मौत हुई है और २०० के करीब घायल हुए हैं। बताया जाता है कि इस फैक्ट्री में कुल ७०० लोग काम करते थे। फैक्ट्री का लाइसेंस रद्द होने के बाद भी चल रही थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कई लोगों के शव दिखाई दे रहे हैं।

अन्य समाचार