मुख्यपृष्ठनए समाचारभजननलाल के मंत्री के बिग़ड़े बोल ... `खूब बच्चे पैदा करो, पीएम...

भजननलाल के मंत्री के बिग़ड़े बोल … `खूब बच्चे पैदा करो, पीएम मोदी आपको घर देंगे’

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी के बिग़ड़े बोल हाल ही में सुनने को मिला। राजस्थान के मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने बुधवार को लोगों से अधिक बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। साथ ही यह भी कहा कि पीएम मोदी उनके लिए घर बनाएंगे। राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने कहा कि यह पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोएगा। बता दें कि खराड़ी की दो पत्नियां और ८ बच्चे हैं।
राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र विकास मंत्री खराड़ी ने कहा कि यह पीएम मोदी का सपना है कि कोई भी भूखा और सिर पर छत के बिना नहीं सोएगा। खराड़ी की दो पत्नियां और ८ बच्चे हैं, जिसमें ४ बेटे और ४ बेटियां हैं। पूरा परिवार उदयपुर की कोटड़ा तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर निचला थला गांव में रहता है। खराड़ी ने उदयपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह अजीब बयान दिया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा `प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा और सिर पर छत के बिना न सोए। आप ढेर सारे बच्चे पैदा करें। जैसे ही खराड़ी ने यह बयान दिया, वैसे ही वहां मौजूद लोग हंसने लगे और मौके पर उपिस्थित जनप्रतिनिधि एक-दूसरे की तरफ देखते नजर आए।

कौन हैं बाबूलाल खराड़ी?
राजस्थान के उदयपुर जिले में झाड़ोल से बीजेपी विधायक मंत्री बनने के बाद चर्चा में हैं। चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि वे अभी तक झोपड़ी में रहते हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया खुद एक बार रिपोर्टर बन उनका साक्षात्कार लिया था। वे चौथी बार विधायक बने हैं। तमाम कठिनाइयों को पार करते हुए बाबूलाल खराड़ी का सियासी सफर बेहद दिलचस्प रहा है। उनकी यही सादगी और सरलता ही उनकी पहचान है। उनके व्यवहार को लेकर पार्टी के कई बड़े नेता इनकी तारीफ कर चुके हैं। खराड़ी की पहली शादी वर्ष १९९५ में मणिदेवी से हुई थी। उनके साथ भी दो-चार साल तक लिव इन रिलेशनशिप में रहने के बाद रस्में पूरी की थी। दूसरी पत्नी तेजूबाई, उनके साथ वर्ष ९६ से रह रही थीं। बाद में ८ साल पहले आधिकारिक तौर पर शादी भी कर ली थी।

अन्य समाचार