मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा विधायक की फिसली जुबान ... मंत्रालय के खजाने की चाबीवाले हैं...

भाजपा विधायक की फिसली जुबान … मंत्रालय के खजाने की चाबीवाले हैं दोस्त! … जब चाहें, खोल देते हैं तिजोरी -मंगेश चव्हाण

सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव प्रचार में उम्मीदवार के साथ क्षेत्र के विधायक भी जुटे हुए हैं। प्रचार के दौरान नेताओं की जुबान भी फिसल रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के विधायक मंगेश चव्हाण के मंत्रालय में पैसों को लेकर दिए गए बयान से बवाल मच गया है। दरअसल, मंगेश चव्हाण जलगांव की एक चुनावी सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ‘देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन सभी साथी मंत्रियों के पास मंत्रालय के खजाने की चाबियां हैं। तिजोरी की चाबीवाला अपना दोस्त है। जब भी हम चाहते हैं, खजाना खोल देते हैं, पैसों का वितरण करते हैं। अगर कोई गांव से फंड मांगता है, तो कभी मना नहीं करते।
बता दें कि मंगेश चव्हाण से पहले भी भाजपा के कई विधायकों के बेतुके बयान आते रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही एक विधायक ने भी मीरारोड घटना के मामले में कहा था कि पुलिस की चिंता मत करो, नियम कानून तोड़ने की खुलेआम बात कर रहे थे। इससे पहले राज्य के मंत्री हसन मुश्रीफ ने महिलाओं के प्रति आपत्तिजनकर बयान देकर खलबली मचा दी थी। इतना ही नहीं भाजपा की विधायल गुंडों की तरह बर्ताव करते नजर आए हैं। कल्याण के विधायक गणपत राव गायकवाड ने तो खुलेआम गोली चला दी थी।

कौन हैं मंगेश चव्हाण?
देखना होगा कि मंगेश चव्हाण के इस विवादित बयान पर सरकार संज्ञान लेती है या नहीं। इस बीच, ऐसी धारणा है कि अगर लोगों के टैक्स का पैसा इस तरह से वितरित किया गया तो मंत्रालय के खजाने पर सवाल उठने लगेगा। इस बार उन्होंने देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन और वैâबिनेट के अन्य सभी सदस्यों का भी जिक्र किया। इस बयान की गंभीरता को देखते हुए देखना होगा कि मंगेश के खिलाफ कार्रवाई होती है या नहीं।मंगेश चव्हाण एकनाथ खडसे के कट्टर राजनीतिक दुश्मन हैं। एकनाथ खडसे जब एनसीपी में थे तो उन्होंने उनकी कड़ी आलोचना की थी।

अन्य समाचार