मुख्यपृष्ठनए समाचारजरूरत खत्म होते ही शिंदे और अजीत पवार का भाजपा छोड़ेगी साथ!...

जरूरत खत्म होते ही शिंदे और अजीत पवार का भाजपा छोड़ेगी साथ! -शरद पवार ने चेताया

सामना संवाददाता / मुंबई
कुछ दिन पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को लेकर बड़ा बयान दिया था। एक इंटरव्यू में जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा को अब संघ की जरूरत नहीं है। इसे लेकर शरद पवार ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा के वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि संघ के विचार से मजबूत संगठन की अब उन्हें जरूरत खत्म हो गई है तो भविष्य में दोनों पार्टियों एनसीपी (अजीत पवार) और शिंदे गुट के लिए खतरे की घंटी है। जबतक भाजपा को उनकी जरूरत रहेगी, तब तक उनका महत्व रहेगा। बाद में संघ के प्रति जो रुख भाजपा ने अपनाया है, वही रुख इनके प्रति भी अपनाया जाएगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। शरद पवार ने साफ तौर पर कहा कि भाजपा लोगों का उपयोग अच्छे से करना जानती है।
बता दें कि राज्य में कल २० मई को आखिरी चरण का मतदान हुआ है। इस बीच शरद पवार ने अजीत पवार गुट और एकनाथ शिंदे गुट पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया है। उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शरद पवार के इस बयान को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी ने मुझे भटकती आत्मा कहा है, उन्हें यह सब बोलने के बजाय मूल रूप से राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए लेकिन उन्होंने लोगों को निराश करने का काम किया है। शरद पवार ने कहा कि मुझे भटकती आत्मा कहना, राहुल गांधी को शहजादे कहना चुनावी मुद्दे नहीं हैं।

अन्य समाचार