मुख्यपृष्ठनए समाचारएक साल में भाजपा की छप्परफाड़ कमाई

एक साल में भाजपा की छप्परफाड़ कमाई

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

चुनावी चंदा हासिल करने में भाजपा अव्वल

२०२२-२३ में मिले `२५० करोड़ से ज्यादा

चुनावी ट्रस्टों से राजनीतिक दलों को २०२२-२३ में मिले कुल चंदे में से ७० प्रतिशत से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी को मिला, यह जानकारी एसोसिएशन फॉर डेमोव्रेâटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) ने दी। चुनाव सुधारों के लिए काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ने बताया कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को करीब २५ फीसदी चंदा मिला। चुनावी
ट्रस्टों की २०२२-२३ के लिए योगदान रिपोर्ट के विश्लेषण के अनुसार, ३९ कॉर्पाेरेट और व्यावसायिक घराने हैं, जिन्होंने चुनावी ट्रस्टों को ३६३ करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया है। ऐसे में भाजपा ने छप्परफाड़ कमाई की है। दूसरे नंबर पर बीआरएस है, जिसे कुल चंदे का ९० करोड़ रुपए हासिल हुआ है।

अन्य समाचार