मुख्यपृष्ठखबरेंमहा डीजीपी पद से रश्मि शुक्ला की नियुक्ति रद्द करें! ...विधायक विद्या...

महा डीजीपी पद से रश्मि शुक्ला की नियुक्ति रद्द करें! …विधायक विद्या चव्हाण की मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा विधायक विद्या चव्हाण ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला की महाराष्ट्र राज्य पुलिस महानिदेशक पद पर नियुक्ति को रद्द करने की मांग की है। रश्मि शुक्ला की इस नियुक्ति पर चिंता जताते हुए राकांपा प्रवक्ता व विधायक विद्या चव्हाण ने कहा कि यह नियुक्ति यूपीएससी के नियमों का उल्लंघन करती है। क्योंकि शुक्ला पांच महीने में सेवानिवृत्त होनेवाली हैं, जो कि यूपीएससी के नियमानुसार आवश्यक छह माह की सेवा अवधि से कम हो जाती है। विद्या चव्हाण के अनुसार यह नियमों का भी उल्लंघन है। चव्हाण ने तर्क दिया कि रश्मि शुक्ला डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पसंदीदा व करीबी अफसर मानी जाती हैं, इसके साथ ही उन्होंने महाविकास आघाड़ी शासन के दौरान शुक्ला के खिलाफ अवैध फोन टैपिंग के लिए दर्ज दो आपराधिक मामलों की ओर भी इशारा किया। हालांकि, इन मामलों में उन्हें क्लीन चिट मिल गई है। चव्हाण ने शुक्ला की नियुक्ति के पीछे एक राजनीतिक मकसद बताया है। उन्होंने कहा कि फडणवीस ने आगामी लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए रश्मि शुक्ला की नियुक्ति की है।

अन्य समाचार