मुख्यपृष्ठग्लैमररवीना की कार्बन कॉपी

रवीना की कार्बन कॉपी

फिल्म ‘आजाद’ में ‘उई अम्मा’ गाने में अपने लटकों-झटकों से पैंâस को अपना दीवाना बना लेनेवाली राशा थडानी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग उनकी तुलना उनकी मां रवीना टंडन से करते नजर आए। वायरल हो रहे वीडियो में राशा ने हाई स्लिट साड़ी-ड्रेस और सीक्वेंस ब्लाउज पहना है, जिसमें राशा ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर बेहतरीन मूव्स दिखाती नजर आ रही हैं। फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली राशा की फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कोई हंगामा बरपा नहीं कर पाई हो, लेकिन राशा ने जरूर दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्म ‘आजाद’ में ‘उई अम्मा’ गाने में हंगामा बरपा देनेवाली राशा के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने राशा पर प्यार लुटाते हुए लिखा, ‘राशा तुम फायर हो।’ दूसरे ने लिखा, ‘रवीना की कार्बन कॉपी।’

अन्य समाचार