मुख्यपृष्ठसमाचारफुटेज की करो जांच, दिख जाएगी सच्चाई

फुटेज की करो जांच, दिख जाएगी सच्चाई

-नीलेश राणे ही कह रहे थे गाड़ियां फोड़ो

-भास्कर जाधव का तीखा जवाब

सामना संवाददाता / मुंबई

मेरे कार्यकर्ताओं की धरपकड़ किसलिए कर रहे है। फुटेज की जांच करो, क्लिप देखो, वे ही सामने से चले आ रहे हैं। मेरा एक भी व्यक्ति बैरिकेड के बाहर नहीं गया। फुटेज में दिख रहा है कि नीलेश राणे कह रहे हैं कि गाड़ियां तोड़ो। गाड़ियों में रखे बाक्स में भरकर लाए गए पत्थर वीडियो में दिखा रहे हैं। यह कहते हुए शिवसेना नेता व विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि भले ही मेरे कार्यकर्ताओं की धरपकड़ कर रहे हो, लेकिन मैं अपने कार्यकर्ताओं को बेसहारा नहीं छोड़ूंगा। मैं उनके साथ खड़ा हूं। कल मेरी गिरफ्तारी भी हुई तब भी चलेगा। इस तरह की चेतावनी उन्होंने पत्रकार परिषद में दी।
शिवसेना नेता व विधायक भास्कर जाधव ने कहा कि नीलेश राणे मुंबई से आनेवाले थे। उन्हें गुहागर में जाने के लिए दो मार्ग थे, जिसमें एक दापोली खेड और दूसरा पेढे परशुराम से था। लेकिन वैसा न करते हुए वे ६० किमी दूर चिपलून में आए। कुल मिलाकर उन्होंने ये सभी कृत्य किया। उनकी गाड़ी मेरे कार्यालय के सामने से गई, लेकिन हमने किसी को भी रोकने की कोशिश नहीं की। हमने पुलिस को इसकी जानकारी पहले ही दे दी थी। मेरे कार्यालय के सामने पोर्स्ट्स लगाए थे। जो टीजर बनाया गया था, उसमें ही दंगा भड़काने की चेतावनी थी। मेरे कार्यालय पर पत्थरबाजी करेंगे, राड़ा करेंगे, ये मैं नहीं होने देता। यही मैं पुलिसवालों से कहा था। पुलिस ने शुरुआत में उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन इसके बाद उन पर कहीं से दबाव आया। वे हमारे ही कार्यकर्ताओं को रोकने लगे और उन्हें खुला छोड़ दिया। सामने से चाल चली गई। पुलिस ४०० लोगों पर क्या चार हजार लोगों पर मामला दर्ज करे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि वह पहले फुटेज की जांच करे।

अन्य समाचार