मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड : निजता का बाजार

क्लीन बोल्ड : निजता का बाजार

अमिताभ श्रीवास्तव

यह सेलेब्रेटियों का शगल है। निजता तो है मगर इसका भी अपना एक बाजार है। चर्चा में रहने का, सुर्खियों की चाहत का। कौन बच पाया है इससे? जो विराट कोहली बचते। टेस्ट मैचों से दूर होकर, छुट्टियों पर जाने के बाद से सवाल मीडिया से लेकर पूरे क्रिकेट जगत में उठने लगे थे कि विराट कोहली आखिर कहां हैं? छुट्टियां क्यों ली हैं? सस्पेंस बनाए रखा। बीच में खबर आई कि उनकी माताजी की तबीयत खराब है मगर उनके भाई ने इस खबर का खंडन किया। फिर बात आई कि वो दूसरे बच्चे के पिता बननेवाले हैं। और तो और उनके दोस्त एबी डिविलियर्स ने भी कह दिया कि विराट पिता बननेवाले हैं। अब ऐसा अचानक क्या हो गया कि डिविलियर्स ने अपनी ही बात का खंडन करते हुए जाहिर किया कि नहीं यह खबर झूठी है। बताइए विराट का बाजार अब आसमान छूने लगा था। खूब चर्चा हो रही थी। सस्पेंस कायम था कि बात आखिरकार खुल ही गई। इसे भी बड़े कायदे से फाश किया गया कि विराट और अनुष्का दूसरी बार माता-पिता बने। अबके पुत्र रत्न प्राप्त हुआ और नाम रखा गया अकाय। है न ये सब चर्चा में रहने का, सस्पेंस बनाकर रखने का, सेलेब्रेटियों के चोचलों का बाजार। अब सोचिए ये सब यदि पहले ही बता देते तो आखिर बिगड़ क्या जाता? मगर नहीं फिर आम और खास में अंतर क्या रह जाता? है न। चलिए, बहुत-बहुत बधाई कोहली पैâमिली को।
सानिया के नाम पर सना भागी
सानिया मिर्जा को तलाक देकर शोएब मलिक ने सना जावेद से निकाह कर लिया था। मगर अब जब वो शोएब के एक मैच को देखने गईं तो सानिया के नारे लगने लगे और उसे वहां से खिसक जाना पड़ा। हुआ यह कि पाकिस्तान सुपर लीग के दौरान पति शोएब मलिक का मुकाबला देखने आई नई पत्नी सना जावेद को अनोखी स्थिति से गुजरना पड़ा। मैच देखने के लिए विशेष तौर पर बुलाई गई सना जब मैच का लुत्फ ले रही थीं, तो क्रिकेट पैंâस उन्हें देखकर सानिया मिर्जा के नारे लगाने लगे। पहले तो सना के चेहरे पर अजीब हाव-भाव देखे गए, लेकिन कुछ देर बाद ही वह अपनी सीट से उठकर पैवेलियन की ओर चली गईं। घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पैंâस ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दीं। सना और शोएब की शादी जनवरी में हुई थी।
बिसात का नन्हा अश्वथ
गजब है हिंदुस्थानी दिमाग, जिसका कोई सानी नहीं। जी हां, शतरंज के क्षेत्र में हमारे खिलाड़ियों का कम उम्र में नित नए रिकॉर्ड बना देना अब एक सामान्य सी घटना बन गई है। अब देखिए न, एक नया रिकॉर्ड हिंदुस्थानी मूल के सिंगापुर के आठ वर्षीय अश्वथ कौशिक ने बनाया है, वह क्लासिकल शतरंज में ग्रैंडमास्टर को हराने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। ठीक एक महीने पहले सर्बिया के लियोनिद इवानोविच ग्रैंडमास्टर अवॉन्डर लियांग को हराकर नौ साल से कम उम्र में किसी क्लासिकल टूर्नामेंट गेम में ग्रैंडमास्टर को हराने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न के ठीक बाहर आयोजित २२वें बर्गडॉर्फर स्टैडथॉस ओपन में, सिंगापुर के हिंदुस्थानी मूल के अश्वथ ने उस रिकॉर्ड को लगभग पांच महीने में तोड़ दिया, उन्हें यह ऐतिहासिक जीत चौथे राउंड में पोलैंड के ३७ वर्षीय जीएम जेसेक स्टोपा के खिलाफ मिली।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)

अन्य समाचार