मुख्यपृष्ठस्तंभक्लीन बोल्ड: धोनी के चेले हार्दिक के लिए खतरा, नोक-झोंक में गंवाया...

क्लीन बोल्ड: धोनी के चेले हार्दिक के लिए खतरा, नोक-झोंक में गंवाया विकेट, दो साल, डेढ़ दर्जन ओपनर

अमिताभ श्रीवास्तव

धोनी के चेले हार्दिक के लिए खतरा

हार्दिक पंड्या को हालांकि ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है, मगर अनफिट वाला मामला ऐसे ही चलता रहेगा तो उनके लिए खतरा बन कर उभरे हैं धोनी के चेले शिवम दुबे। शिवम ने जाहिर कर दिया है कि वो आने वाले समय में अधिक निखर कर सामने आएंगे, क्योंकि वो धोनी से सीख कर लौटे हैं। दरअसल, टीम इंडिया आईसीसी टी-२० विश्वकप के लिए टीम तैयार करने में जुट चुकी है। इस मेगा टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के पास एक मात्र अफगानिस्तान टी-२० सीरीज है। इसमें भी सिर्फ अब एक ही मुकाबला खेला जाना बाकी है। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग में किए गए प्रदर्शन पर चयनकर्ता खिलाड़ियों का चयन करेंगे। महेंद्र सिंह धोनी से ट्रेनिंग लेकर निखरे ऑलराउंडर ने टीम इंडिया में जबरदस्त वापसी कर हार्दिक पंड्या की जगह खतरे में डाल दी है और यदि उनका बल्ला चलता रहा तो हार्दिक की जगह उन्हें ही टीम में चयनित किया जाएगा।

नोक-झोंक में गंवाया विकेट

नोक-झोंक में कोई विकेट गवां दे तो यह उसके लिए बड़ा दुखदायी होता है और वो भी अपने ही खिलाड़ी साथी के साथ, मगर इसमें वो विरोधी टीम में था। यह वाकया हुआ बिग बैश लीग में जब रिटायरमेंट के बाद वॉर्नर मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर के लिए भाग ले रहे थे। सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच नोक-झोंक देखने को मिली। यह पूरा वाकया मैच की शुरुआती गेंद से पहले हुआ। स्मिथ जब सिडनी सिक्सर के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आए तो वॉर्नर ने उनसे कहा कि वो बल्लेबाजी करने से पहले क्रीज पर ठीक से मार्क करें। वॉर्नर ये सब मजाकिया अंदाज में कर रहे थे, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया। वॉर्नर की इन बातों से स्मिथ का ध्यान भंग हुआ और वो मैच की पहली ही गेंद पर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए। डेनियल सैम्स की पहली गेंद को स्मिथ फाइन लेग के ऊपर से मारना चाहते थे, लेकिन बाउंड्री पर खड़े नाथन मैक एंड्रयू ने उनका कैच लपक लिया और वे गोल्डन डक पर पैवेलियन लौटे।

दो साल, डेढ़ दर्जन ओपनर

यह बड़ा ही अजीब रिकॉर्ड भी है और यह भी कि टीम के पास स्थाई कुछ
नहीं मिल पा रहा है। दरअसल, दो साल के अंदर टीम इंडिया ने टी-२० में डेढ़ दर्जन नई ओपनिंग जोड़ी उतारी है। कोई स्थाई जोड़ी नहीं बन सकी है। साल २०२२ में आईसीसी टी-२० विश्वकप खेला गया था। सेमीफाइनल में हिंदुस्थान को इंग्लैंड से मिली करारी हार के बाद से कप्तान रोहित शर्मा कोई टी-२० इंटरनेशनल मैच खेलने नहीं उतरे। अफगानिस्तान के खिलाफ २०२४ में उनकी वापसी हुई। पिछले २ साल में टीम ने डेढ़ दर्जन मतलब १६ ओपनिंग जोड़ी के साथ उतर चुकी है। इस दौरान ईशान किशन, संजू सैमसन, रितुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, विराट कोहली, शुभमन गिल ओपनिंग कर चुके हैं। कप्तान रोहित शर्मा पिछले २ सालों में ६ अलग-अलग बल्लेबाजों के साथ पारी की शुरुआत कर चुके हैं। ईशान किशन, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और शुभमन गिल के साथ टी-२० में पारी की शुरुआत कर चुके हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में यशस्वी जायसवाल उनके नए जोड़ीदार हो सकते हैं। वैसे टी-२० विश्वकप में कौन उनके साथ हिंदुस्थानी पारी की शुरुआत करेगा इसको लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता।

अन्य समाचार