मुख्यपृष्ठनए समाचारम्हाडा के घरों की लॉटरी के लिए सीएम दे रहे है तारीख...

म्हाडा के घरों की लॉटरी के लिए सीएम दे रहे है तारीख पर तारीख! … म्हाडा के ५,३११ घरों की लॉटरी लटकी 

 २४ हजार से अधिक आवेदक कर रहे हैं इंतजार
सामना संवाददाता / मुंबई 
म्हाडा के घरों की लॉटरी के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पास समय नहीं है। वे तारीख पर तारीख दे रहे हैं, जिसकी वजह से म्हाडा के कोकण मंडल में ५,३११ घरों की लॉटरी अभी तक लंबित पड़ी है। यह लॉटरी १३ दिसंबर २०२३ को प्रस्तावित थी, लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है, और अभी तक इस लॉटरी की नई तारीख की घोषणा भी नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार, म्हाडा ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा लॉटरी का उद्घाटन करवाने का निर्णय लिया है, लेकिन इस काम के लिए मुख्यमंत्री को समय नहीं मिल पा रहा है। इसलिए यह काम रुका हुआ है। मुख्यमंत्री के पास समय की कमी से २४ हजार इच्छुक आवेदक टकटकी लगाए इंतजार कर रहे हैं।
तारीख पर तारीख 
पहले यह लॉटरी ७ नवंबर को आयोजित होनेवाली थी, लेकिन जैसे ही कोकण बोर्ड ने आवेदन स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ाई, उसके बाद बोर्ड ने ७ नवंबर को होने वाली लॉटरी को स्थगित करते हुए १३ दिसंबर को नई तारीख की घोषणा की। लेकिन जब १३ दिसंबर की तारीख करीब आई तो म्हाडा ने प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए एक बार फिर से लॉटरी प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद अभी तक म्हाडा ने नई तिथि की घोषणा नहीं की है। म्हाडा पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समय लेने की कोशिश कर रही है, लेकिन समय की कमी के कारण लॉटरी प्रक्रिया का काम रुका हुआ है और २४,००० इच्छुक आवेदकों की निगाहें नई तारीख पर टिकी हैं।
क्या है कारण?
मिली जानकारी के अनुसार, कोकण मंडल के ५,३११ मकानों के लिए आवेदन १५ सितंबर से शुरू किया गया था, जिसकी समय सीमा ७ नवंबर को समाप्त हो गई। इस अवधि में ३१ हजार ४३३ आवेदन जमा किए गए। जमा राशि के साथ आवेदन जमा करनेवाले कुल २४ हजार ३०३ आवेदक इस लॉटरी के लिए योग्य साबित हुए थे। लॉटरी की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी है, म्हाडा का कोकण मंडल इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। इसके बावजूद म्हाडा को लॉटरी आयोजन का समय नहीं मिल पा रहा है।

अन्य समाचार