मुख्यपृष्ठसमाचारचूनाभट्टी के सबवे में दरार, बड़े हादसे की आशंका से लोगों में...

चूनाभट्टी के सबवे में दरार, बड़े हादसे की आशंका से लोगों में ख़ौफ

सगीर अंसारी
मुंबई: ईस्ट एक्सप्रेसवे पर चूनाभट्टी और एवरार्ड नगर के निवासियों के लिए सबवे मार्ग अब खतरनाक हो गया है। इस समय सब-वे में काफी दरारें हैं और नागरिकों ने मनपा से इसकी तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है।
चूनाभट्टी के नागरिकों को सोमैया अस्पताल और ईस्टर्न एक्सप्रेसवे तक पहुंचने के लिए लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। इसलिए, 2001 में मनपा ने नागरिकों की इस असुविधा को देखते हुए एवरार्ड नगर बस स्टॉप से ​​चूनाभट्टी तक इस सबवे का निर्माण किया। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में इस सबवे की हालत काफी हद तक दयनीय हो गई है। सबवे में अक्सर पानी आ जाने से छात्रों के साथ-साथ अन्य नागरिकों को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। बरसात के दिनों में यहां भारी मात्रा में पानी जमा होने के कारण मनपा को पंप लगाना पड़ता है।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से एवरार्ड नगर के प्रवेश द्वार के पास इस सबवे में बड़ी दरारें आ गई हैं। इसलिए नागरिकों को इस सबवे को पार करते समय अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है। जिसको लेकर जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि मनपा को इस सब-वे की मरम्मत करानी चाहिए और यहां कोई हादसा होने से पहले पैदल यात्री पुल का भी निर्माण करना चाहिए।

अन्य समाचार