मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिखाद्य सामग्री का वितरण

खाद्य सामग्री का वितरण

सामना संवाददाता / ठाणे

पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था भारतीय सदविचार मंच (रजि.) द्वारा दत्तक ली हुई बस्ती मां जीवदानी देवी वेलफेयर सोसायटी , काजुपाड़ा (घोड़बंदर रोड, वरदान लोक आश्रम के सामने) ठाणे के निवासियों के बीच मकर संक्रांति त्योहार से संबंधित खाद्य सामग्री हर्षोल्लास के साथ भेंट स्वरूप वितरित की गई। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक, मुख्य मार्गदर्शक डाॅ. राधेश्याम तिवारी, कार्यकारिणी सलाहकार श्रीकांत पांडेय, इंद्रमणि दुबे, महामंत्री बी. पी. मिश्रा, मंत्री राजीव मिश्रा, शाखा प्रभारी रत्नेश दुबे, कार्यकारिणी सदस्य रामप्रकाश तिवारी उपस्थित थे। काजूपाड़ा शाखा के सदस्य प्रमोद तिवारी, सचिन मोरे, देवराज यादव, रामलुट्टु विश्वकर्मा, नासिक नाडाफ, गुलाब यादव, गेनालाल कनौजिया, सुरेंद्र जयसवार, अमित शर्मा, विजेंद्र यादव, प्रहलाद कानू, संतोष गुप्ता, सुनील नायर, गुरदेव पाठक और विष्णु प्रजापति ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

अन्य समाचार