मुख्यपृष्ठनए समाचारसैंडहर्स्ट रोड से भायखला के बीच मत करो ध्वनि प्रदूषण!.. शिवसेना ने...

सैंडहर्स्ट रोड से भायखला के बीच मत करो ध्वनि प्रदूषण!.. शिवसेना ने की रेल प्रशासन से मांग

 सामना संवाददाता / मुंबई

सेंट्रल रेलवे के सैंडहर्स्ट रोड से भायखला रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले निवासियों को पिछले चार से छह महीनों से गंभीर ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। इंजनों और जेनरेटरों का शोर तथा रेलगाड़ियों के हॉर्न से बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण हो रहा है, जिससे वरिष्ठ नागरिकों, छात्रों, नवजात शिशुओं और विशेषकर मरीजों के लिए वहां रहना असंभव हो गया है। ऐसे में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उपनेता विधायक मनोज जामसुतकर ने इस संबंध में तत्काल कदम उठाने की मांग मंडल रेल प्रबंधक से की है।
मनोज जामसुतकर ने भायखला विधानसभा क्षेत्र में आने वाली रेलवे लाइन के किनारे स्थित रजा विला कंपाउंड, चिजगर टेरेस, हबीब विला, शुभ संदेश, अजय, संजय, अशोक अपार्टमेंट नेसबिट रोड, लोअर लेवल जैसी इमारतों के निवासियों के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्थित मध्य रेलवे मुख्यालय में मंडल रेल प्रबंधकों से मुलाकात की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
इमारत के पंप यार्ड के पीछे रेलवे लाइन के किनारे मलबा व कचरा डाले जाने के कारण वहां भारी मात्रा में गंदगी पैâल गई है। जामसुतकर ने रेलवे प्रबंधकों के संज्ञान में यह भी लाया कि स्थानीय निवासियों से बड़ी संख्या में शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। मनोज जामसुतकर ने मांग की है कि रेलवे लोकोमोटिव और जेनरेटर ट्रेनों को कम मानव आबादी वाले क्षेत्रों में पार्क करें और ध्वनि प्रदूषण को कम करने पर ध्यान दें।

अन्य समाचार