मुख्यपृष्ठअपराधचरित्र पर संदेह होने के कारण पति ने की पत्नी की बेरहमी...

चरित्र पर संदेह होने के कारण पति ने की पत्नी की बेरहमी से पिटाई… पत्नी ने कर ली आत्महत्या

सामना संवाददाता / नई मुंबई

पत्नी के चरित्र पर संदेह कर बेरहमी से पिटाई कर शारीरिक और मानसिक तनाव बनाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करनेवाले पति, सास और पति के दोस्त के खिलाफ वाशी पुलिस में हुआ मामला दर्ज।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को वाशी के एक गांव में पीड़िता ने अपने मायके में फांसी का फंदा लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली, जिसके बाद पीड़िता के पिता ने बेटी के पति, सास और पति के दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता के पिता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उनकी बेटी का विवाह नवंबर 2022 में नेरुल के एक गांव के रहनेवाले युवक के साथ हुई थी। इसके बाद कुछ दिनों तक इनका जीवनयापन ठीक-ठाक चला, लेकिन चार महीने बाद पति और सास छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करने लगे। साथ ही पीड़िता के चरित्र पर संदेह करने लगे।
अगर वह किसी से फोन पर बात करती तो उस पर सवाल उठाकर उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करते थे, लेकिन माता-पिता को तकलीफ होगी इसलिए पीड़िता नहीं बताई थी। सहन करने की सीमा जब समाप्त हो गई तो पीड़िता ने पिता को सब बात बताई। इसी बीच में पति ने पीड़ता के पिता से कुछ पैसों की मांग की, लेकिन न मिलने पर पति ने पीड़िता के पिता से बात करना बंद कर दिया। इसके बाद ससुराल पक्ष से चरित्र पर संदेह कर बेरहमी से पिटाई किए जाने के बाद पीडिता ने पिता को रोते हुए बात बताई। इस पर पीड़िता का भाई उसे लेकर घर आया गया। पिटाई के बाद पीड़िता चल नहीं पा रही थी। उसके बाद से पीड़िता तनाव में थी। इसी के चलते पीड़िता ने 5 जनवरी को अपने बेडरूम मे आत्महत्या कर ली।

अन्य समाचार